शनिवार, 10 जनवरी 2015

तटरक्षकबल के अभियान की विस्तृत जानकारी देगा मंत्रालय

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

बीते 31 दिसंबर की देर रात गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 350 किमी. दूर समुद्र में तटरक्षकबल द्वारा विस्फोटकों से लदी संदिग्ध पाक नौका को समय रहते पकड़ने को लेकर चलाए गए अभियान के बारे में जल्द ही रक्षा मंत्रालय एक विस्तृत आॅडियो-वीडियो सामग्री जारी करेगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हाल में तटरक्षकबल ने इस अभियान को लेकर एक व्यापक तथ्यात्मक सामग्री रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सौंपी है, जिसकी वो पड़ताल कर रहे हैं। एक बार उनकी इस पड़ताल का काम पूरा होने के बाद आगामी एक-दो दिन में मंत्रालय इसे मीडिया को जारी करेगा।

गौरतलब है कि इस अभियान के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिनकी हालिया दी गई सफाई में रक्षा मंत्री कह चुके हैं कि ऐसा करके विपक्षी पाकिस्तान को ही मदद पहुंचा रहे हैं। अब इस आॅडियो-वीडियो के जरिए तटरक्षकबल द्वारा किए गए इस पूरे अभियान के बारे में देश को विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें