शनिवार, 10 जनवरी 2015

तकनीक से बदलेगी 136 गांवों की तस्वीर, काम शुरू

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

केंद्रीय मानव संसाधन विकास के उन्नत भारत अभियान के जरिए अब देश के 136 गांवों का तकनीक के सहारे कायाकल्प किया जाएगा। इसके तहत मंत्रालय की योजना है तकनीक के मामले में सवार्धिक समृद्ध देश के तमाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) को एक-एक गांव में तकनीक के सहारे उसका कायाकल्प किया जाए।

एचआरडी मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा से जुड़े मामलों को देख रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने हरिभूमि को बताया कि इसके लिए अभी आईआईटी और एनआईटी की ओर से देश के कुल 136 गांवों में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यह संस्थान अपनी बेहतर तकनीक का इस्तेमाल इन गांवों में करके गांववालों के जीवन को बेहतर करने के सपने को साकार कर दिखाएंगे। बीते दिनों राजधानी में हुए शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भी केंद्र की ओर इस कार्य के लिए राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को भी सहयोग करने को कहा गया। मंत्रालय का कहना है कि इससे इस कार्य में तेजी आएगी और जल्द से जल्द देश के बाकी गांवों का भी तकनीक के सहारे कायाकल्प करने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें