शनिवार, 10 जनवरी 2015

एचआरडी मंत्रालय का नैतिक शिक्षा पर जोर, जारी होगा मॉड्यूल

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश में बच्चों में नैतिक मूल्यों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे लेकर आगामी सोमवार 12 जनवरी को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ‘स्वामी विवेकानंद एंड एजूकेशन’ नामक एक मॉड्यूल जारी करेंगी। मंत्रालय के सूत्रों ने हरिभूमि को बताया कि इसके बाद संत कबीर पर भी एक मॉड्यूल जारी किया जाएगा। इन मॉड्यूल्स के जरिए मंत्रालय की योजना स्वामी विवेकानंद और इस तरह अन्य विख्यात विभूतियों की युवाओं को दी गई नैतिक शिक्षा को स्कूल-कॉलेज के बच्चों में प्रचारित-प्रसारित करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई) की ओर से किया गया है। इसमें स्वामी विवेकानंद सार्धसत्ती समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव अनिरूद्ध देशपांड़ें मुख्य वक्ता होंगे। एचआरडी मंत्रालय में स्कूली-शिक्षा और साक्षरता सचिव डॉ.आर.भट्टाचार्या कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में मंत्रालय और एनसीटीई के अधिकारी, शिक्षक, शिक्षाविद्, धार्मिक गुरू और थिंकर्स शिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें