शनिवार, 10 जनवरी 2015

एचआरडी मंत्रालय जल्द जारी करेगा अपनी ई-बुक

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

केंद्रीय मानव संसाघन विकास मंत्रालय जल्द ही अपनी ई-बुक जारी करने वाला है। इसमें 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी नई सरकार के गठन के बाद की अब तक की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय द्वारा हालिया घोषित किए गए नई योजनाआें, कदमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एचआरडी मंत्रालय के सूत्र ने हरिभूमि को बताया कि इस तरह की ई-बुक जारी करने का आदेश सरकार की ओर से सभी मंत्रालयों को दिया गया है। अब तक करीब 11 मंत्रालयों ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की बेवसाइट पर इसे अपलोड कर दिया है। हमारा मानव संसाधन मंत्रालय भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। जल्द ही हम अपनी ई-बुक को जारी कर देंगे। मंत्रालय की ई-बुक में सीबीएसई की उड़ान, सारांक्ष, प्रगति जैसे योजनाआें से लेकर उन्नत भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, उच्च शिक्षा से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण योजनाआें को शामिल किया जा सकता है। जिन मंत्रालयों ने पीआईबी की बेवसाइट पर अपनी ई-बुक अपलोड कर दी है उनमें कारपोरेट अफेयर्स, केमिकल और फर्टिलाइजर, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, शिपिंग, एमएसएमई, रोड-ट्रांसपोर्ट और हाइवे, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, माइनॉरिटी अफेयर्स, कंज्युमर अफे यर्स, लेबर एंड एंप्लायमेंट, उद्योग, स्टील, गृह, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री और उत्तर-पूर्व के मसलों को विशेष रूप से देखने वाला मंत्रालय शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें