शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2015

जेट इंजन के डिजाइन पर आगे बढ़ी बात!

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रविवार को हुई अहम द्विपक्षीय बैठक के बाद जेट इंजन के डिजाइन को लेकर एक अहम समझौता हुआ है। इसके अलावा 10 साल के लिए रक्षा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। यहां राजधानी में मौजूद वायुसेना के सूत्रों का कहना है कि लड़ाकू विमानों से लेकर परिवहन विमानों व अन्य उपकरणों के लिए खरीदे जाने वाले इंजनों को जेट की ही श्रेणी में रखा जाता है। जब हम किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं तो उस प्रस्ताव में मौजूदा और बाद में पड़ने वाली आवश्यकताआें का विस्तार से उल्लेख करते हैं। इनमें जेट इंजन के डिजाइन का विषय भी शामिल है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत आगे बढ़ाने की बात कही है। शुरूआत में किसी भी रक्षा उपकरण को खरीदने के बाद समय के साथ उसमें तकनीक के स्तर पर कई बदलाव करने जरूरी होते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर सशस्त्र सेनाएं अपनी योजनाएं बनाती हैं।

दोनों नेताआें के बीच हुई बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि 21 वीं सदी में अमेरिका की सफलता के लिए भारत से दोस्ती महत्वपूर्ण है। हमने अपने रक्षा सहयोग समझौते के नवीनीकरण का फैसला किया है, जिससे आतंकवाद विरोधी सहयोग को और आगे बढ़ाया जा सके। इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में कई अन्य महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें