रविवार, 14 दिसंबर 2014

एचआरडी मंत्रालय को जल्द मिलेगा नया स्कूली शिक्षा सचिव!

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

26 मई को केंद्र की सत्ता पर नई सरकार के काबिज होने के बाद सरकारी कामकाज की परिपाटी में तेजी से परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है। कहीं पुराने अधिकारी रिटायर हो रहे हैं, तो नई भर्तियां के साथ दनादन तबादलों का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में सरकार के एक बेहद महत्वपूर्ण समझे जाने वाले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को एक अदद स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव की दरकार है। अभी इस पद पर वर्ष 1978 बैच के आंध्र-प्रदेश कॉडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ.आर भट्टाचार्या कार्यरत हैं।

यहां राजधानी दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित एचआरडी मंत्रालय के आॅफिस के कोरिडोरों में इन दिनों चल रही चर्चाआें में नए सचिव (स्कूली शिक्षा और साक्षरता) के रूप में मंत्रालय में विशेष सचिव वृंदा स्वरूप का नाम शीर्ष पर है। मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ.भट्टाचार्या 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। ऐसे में उनकी सेवानिवृति से पहले हर हाल में एचआरडी में नए सचिव की नियुक्ति की जानी है। हरिभूमि की पड़ताल में मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इस पद के लिए मंत्रालय के इसी विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत वृंदा स्वरूप का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा एचआरडी मंत्रालय और सरकार पर यदा-कदा लगने वाले शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों के बीच बाहर से किसी संगठन या संस्था की ओर से इस पद के लिए किसी व्यक्ति-विशेष के नाम का कोई सुझाव केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आॅफिस को नहीं मिला है। वृंदा स्वरूप के नाम को लेकर ज्यादा गहमा-गहमी इसलिए भी है। क्योंकि वो पहले से ही स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में ही कार्यरत हैं और इससे जुड़े हर छोटे-बड़े मसले से भली-भांति परिचित भी हैं। गौरतलब है कि डॉ. भट्टाचार्या की इस पद पर नियुक्ति वर्ष 2012 में हुई थी। वृंदा स्वरूप वर्ष 1981 बैच की उत्तर-प्रदेश कॉडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें