रविवार, 14 दिसंबर 2014

रक्षा मंत्री ने लिया जम्मू में सुरक्षा हालात का जायजा

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरूवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर विस चुनावों के दौरान वहां के सुरक्षा हालातों की जानकारी ली। रक्षा मंत्री के तौर पर पर्रिकर का यह पहला जम्मू-कश्मीर का दौरा है। सुबह करीब नौ बजे श्रीनगर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री को सेना की उत्तरी कमांड के प्रमुख ले.जनरल डी.एस.हुड्डा ने सूबे के मौजूदा सुरक्षा हालात की विस्तार से जानकारी दी। रक्षा मंत्री के साथ उनके इस दौरे में सेनाप्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने बदामी बाग स्थित सैन्य शिविर में श्रंद्धाजलि भी दी।

यहां मौजूद सेना के सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और उसके आसपास के इलाकों (हिंटरलैंड)में घुसपैठ से जुड़ी हुई गतिविधियों के प्रवाह, आतंकवादियों से हालिया पकड़े गए हथियारों के बारे में जानकारी ली। पर्रिकर ने चुनाव के दौरान आतंकियों के हौसले पस्त करने को लेकर चलाए गए स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान की सराहना की जिसे सेना के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीएपीएफ ने मिलकर चलाया था। इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसलाअफजाई भी की। रक्षा का यह एक दिवसीय राज्य का दौरा था और वो शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर वापस दिल्ली लौट आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें